“फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स” में इस बार हम आपके सामने लेकर आए हैं “सीक्रेट एजेंट 005 जूनियर जेम्स बॉन्ड”। चुलबुली शरारतों से भरे इस नन्हे एक्शन पैक्ड कॉमिक हीरो ने तकरीबन 35 साल पहले विख्यात कॉमिक लेखक सुखवंत कलसी जी की कलम से जन्म लिया थाI जूनियर जेम्स बॉन्ड यानि एक ऐसा छोटा जासूस जो अपने मनमौजी चाचा बलवंत राय चौधरी के साथ मिलकर अपराधियों के छक्के छुड़ाता है और जी भरकर धमाल मचाता है। इस अनूठे किरदार की लोकप्रियता “चाचा-भतीजा” नाम से उसे अमेज़न प्राइम के साथ-साथ नेटफ्लिक्स पर भी एनीमेशन सीरीज के रूप ले आई है।
“फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स” के कारवां में “सीक्रेट एजेंट 005 जूनियर जेम्स बॉन्ड” एक बेहतरीन पड़ाव बनकर शामिल होगाI इस सफ़र में हम पाठकों को नए-नए रोमांचक मोड़ों से रू-ब-रू कराते रहेंगे, बस आपका साथ और प्यार यूँ ही रहे बरकरार!
अंक 1 और 2 की सफलता के बाद प्रस्तुत है नयी कॉमिक्स अंक 3