
Adventures of Golu | एडवेंचर्स ऑफ गोलू
By: Man Mohan Bhatia
पढ़ने-लिखने में ज़रा आलसी पर तेज़ दिमाग गोलू को उसका साहस और सूझ-बूझ बना देते हैं, ‘साहसिक पुरस्कार विजेता बालक गौरांश’I
एक तरफ जहाँ वह अपनी तत्काल निर्णय लेने की क्षमता और पैनी नज़र से खूंखार अपराधियों को पकड़वाता है, तो वहीं दूसरी तरफ उसके खुराफाती दिमाग में पकते रहते हैं तरह-तरह के शैतानी पुलाव!
सतीश फूफा का चहेता, शीला बुआ का लाड़ला, टोनी का परम मित्र, अपराधियों के लिए छोटा पैकेट-बड़ा धमाका और अध्यापकों से खट्टी-मीठी शरारतें करने वाले गोलू के किस्से पढ़ने वालों के लिए अपनेपन से भरपूर एक ऐसी
पढ़ने-लिखने में ज़रा आलसी पर तेज़ दिमाग गोलू को उसका साहस और सूझ-बूझ बना देते हैं, ‘साहसिक पुरस्कार विजेता बालक गौरांश’I
एक तरफ जहाँ वह अपनी तत्काल निर्णय लेने की क्षमता और पैनी नज़र से खूंखार अपराधियों को पकड़वाता है, तो वहीं दूसरी तरफ उसके खुराफाती दिमाग में पकते रहते हैं तरह-तरह के शैतानी पुलाव!
सतीश फूफा का चहेता, शीला बुआ का लाड़ला, टोनी का परम मित्र, अपराधियों के लिए छोटा पैकेट-बड़ा धमाका और अध्यापकों से खट्टी-मीठी शरारतें करने वाले गोलू के किस्से पढ़ने वालों के लिए अपनेपन से भरपूर एक ऐसी सौगात हैं, जो कभी गुदगुदी तो कभी कंपकंपी बनकर उनके जेहन में रच-बस जाएगीI