![](https://flydreams.co.in/wp-content/uploads/2024/12/Koffee-with-Krishna.jpg)
Coffee with Krishna | कॉफी विद कृष्ण
By: Bharat Gadhvi
"मेरी बात सुनकर शायद आप मुझे पागल समझेंगे या इसे मेरी एक गप्प मानेंगे, लेकिन जन्माष्टमी के दिन आप सबके सामने, साक्षात भगवान कृष्ण मुझसे मिलने आ रहें हैं। यह बात मुझसे स्वयं श्री कृष्ण ने कही है। अपने सवाल तैयार रखिएगा। न केवल श्री कृष्ण आएंगे बल्कि वे आपके सवालों के जवाब भी देंगे।"
देश के जाने माने पत्रकारों में गिने जाने वाले समीर पाठक ने अपने सोशल हैंडल पर यह पोस्ट करके सनसनी मचा दी।
मेरी बात सुनकर शायद आप मुझे पागल समझेंगे या इसे मेरी एक गप्प मानेंगे, लेकिन जन्माष्टमी के दिन आप सबके सामने, साक्षात भगवान कृष्ण मुझसे मिलने आ रहें हैं। यह बात मुझसे स्वयं श्री कृष्ण ने कही है। अपने सवाल तैयार रखिएगा। न केवल श्री कृष्ण आएंगे बल्कि वे आपके सवालों के जवाब भी देंगे।”
देश के जाने माने पत्रकारों में गिने जाने वाले समीर पाठक ने अपने सोशल हैंडल पर यह पोस्ट करके सनसनी मचा दी। सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई, कोई उन्हें पागल कहता तो कोई इसे पब्लिसिटी स्टंट समझता, तो कुछ उनकी जान के प्यासे बन गए।
मगर इस पोस्ट के पीछे की असली वजह क्या थी?
भगवान साक्षात धरती पर आकर किसी पत्रकार को इंटरव्यू कैसे दे सकते हैं?
इतना बड़ा पत्रकार ऐसी बेसिरपैर की बात क्यों लिखेगा?