
Golden Five Ke Karnaame | गोल्डन फाइव के कारनामे
पाँच दोस्त - विवान, मान्या, हेयांश, किमाया और करनव। पाँचों एक से बढ़कर एक होशियार और जिज्ञासु। जिनके आगे हर रहस्य पड़ जाता है छोटा। जो मिलकर निकले हैं कुछ रहस्यों को सुलझाने।
एक पुराने खण्डहर के पास खेलते हुए मिला उन्हें एक प्राचीन बॉक्स, जिसमें क़ैद है एक ख़ज़ाने का रहस्य। कैसा है ये खज़ाना? और इस रहस्य को सुलझाने में आखिर किन-किन मुसीबतों का करना पड़ा सामना?
पाँच दोस्त – विवान, मान्या, हेयांश, किमाया और करनव। पाँचों एक से बढ़कर एक होशियार और जिज्ञासु। जिनके आगे हर रहस्य पड़ जाता है छोटा। जो मिलकर निकले हैं कुछ रहस्यों को सुलझाने। एक पुराने खण्डहर के पास खेलते हुए मिला उन्हें एक प्राचीन बॉक्स, जिसमें क़ैद है एक ख़ज़ाने का रहस्य। कैसा है ये खज़ाना? और इस रहस्य को सुलझाने में आखिर किन-किन मुसीबतों का करना पड़ा सामना? यह रहस्य अभी सुलझा ही था कि ‘गोल्डन फ़ाइव’ टीम एक चमकते पत्थर का रहस्य सुलझाने एक ऐसे गाँव पहुँची, जोकि नक़्शे में भी नहीं था। क्या इस पत्थर का महाभारत से कोई था नाता या थी यह कोई साज़िश? पढ़िए, गोल्डन फाइव का पहला रोमांचक कारनामा और मिलकर उठाइए इन रहस्यों पर से पर्दा।