![](https://flydreams.co.in/wp-content/uploads/2024/12/hathistaan.jpg)
Haathistaan | हाथिस्तान
‘बदलागज’ मचाने वाला है पूरे ब्रह्मांड में गजप्रलय। रोहन अपनी सहपाठी सोनाली के साथ गजप्रलय रोकने चल पड़ा है हाथिस्तान की ओर। ‘फोड़ू गछलियों’ से लेकर गजदानव तक की चुनौतियाँ इन दोनों के सामने आती हैं लेकिन नन्दू जैसे मित्र, गजानिक जैसे विद्वान और मस्ती भरे पंचगजसैनिकों के साथ हाथिस्तान में मचने वाला है एक अभूतपूर्व युद्ध। तो उठाइए अपना सॉफ्टटॉय और चलिए हाथिस्तान की रोमांचक यात्रा पर। जय गजानन!